बेटा मिग उड़ाता था![i]
हँसती थी माँ,
गाती थी माँ,
बचपन में जब,
बेटा जहाज उड़ाता था|
गाती थी माँ,
गोदी में लेकर,
सपनों की लोरी,
बेटा सोने जाता था|
रचती थी माँ,
चौके में जाकर,
भोजन थाली,
बेटा पढ़ने जाता था|
डरती थी माँ,
अनहोनी बातों से,
नन्हे हाथों में जब,
बेटा बन्दूक उठता था|
उठाती थी माँ,
मिठाई के दौनों से,
आसमां सर पर,
बेटा अव्वल आता था|
रोती थी माँ,
भूली बिसरी यादों से,
अनहोनी आहों से,
बेटा चुप करता था|[ii]
सुख सांझे थे,
दुःख सांझे थे,
माँ के सपनों के गुल्ले,
बेटा बुनकर लाता था|

शिखर कुलश्रेष्ठ
चित्र आभार सहित http://indiatoday.intoday.in/story/iafs-mig-21-bison-crashes-in-uttarlai-in-rajasthan-pilot-killed/1/291418.html
मुस्काती थी माँ,
संतोष में पल में,
दिनभर मेहनत की,
बेटा खबर सुनाता था|
उड़ती थी माँ,
गाती थी माँ,
बच्ची थी माँ,
बेटा मिग उड़ाता था|
क्या करती माँ?
क्या करती माँ!!
हाय रे हाय,
बेटा मिग उड़ाता था!!!
क्या करती माँ?
क्या करती माँ!!
हाय रे हाय,
बेटा मिग उड़ाता था!!!
Nice
पसंद करेंपसंद करें
RIP Shikhar.. a touching tribute..
पसंद करेंपसंद करें
Govt should replace 1963 born MIG 21 i.e 40 years old fighters with the sophiasticated fighters, we are loosing pilots as they are our indian soldiers.
पसंद करेंपसंद करें