निवेशक जागरूकता कार्यक्रम

जब भी संगठित व्यवसाय की बात होती है सबसे पहले पूंजी निवेश और निवेशक ही हमारे मन – मस्तिष्क में आते हैं| पूंजी निवेशक हजारों की संख्या में अनेकानेक संगठित व्यवसायिक संस्थानों में अपनी पूंजी, अपना धन लगाते हैं| यह आर्थिक निवेश देश और मानवता के विकास का मूल है| साथ ही लोभ लालच मानवीय स्वाभाव का अभिन्न अंग है|

निवेशक कई बार लोभ लालच अथवा अज्ञानता/ अल्पज्ञान वश अपना पैसा गलत प्रकार से अथवा गलत लोगों के साथ लगा देते हैं और सारा धन खो बैठते हैं|

निवेशकों में जागरूकता बढाने के उद्देश्य से मैंने समय समय पर इस सम्बन्ध में आलेख लिखने और इस ब्लॉग पर प्रकाशित करने का प्रयास किया है|

भारत सरकार द्वारा भी निवेशकों को जानकारी देने के लिए स्थान – स्थान पर निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं| मैंने भी इस कार्यक्रम के तहत अपना योगदान देने के लिए सहमति दी हुई है|

इस सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, मुझे पचास या अधिक लोगों के समूह को निवेश सम्बन्धी सावधानियों के बारे जानकारी देने के लिए बुलाया जा सकता है| मेरा खर्च सरकार उठाएगी| 

कृपया, अपने बहुमूल्य विचार यहाँ अवश्य लिखें...

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.