विश्व-बंदी २३ अप्रैल


उपशीर्षक – नीरसता की काट

करोना काल में आप भले ही कितना काम या आराम करें एक नीरसता आपको घेर ही जाती है| इस सदी में अधिकतर लोग नीरस समय सारिणियों के साथ जीवनचर्या व्यतीत करते हैं| छात्र जीवन में आशावान भविष्य की आशा इस प्रकार की नीरसता को तोड़ती है| परन्तु मध्यवय में यह नीरसता टूटना इतना सरल नहीं होता| गर्मियों की उदास कर देने वाली छुट्टियाँ याद आतीं हैं जब लू-लपट के कारण दोपहर में घर से निकलना मना नहीं तो कठिन जरूर होता था| लोग ऑनलाइन मीटिंग्स, फिल्मों, टेलिविज़न, ऑडियो बुक्स और वेब सीरीजों में समय खपा रहे हैं| अगर शाम को आप अपने आप को यह नहीं कह पाते कि आज का आपका जीवनसार क्या रहा तो आपके जागृत मष्तिष्क को नींद नहीं आती|

कान में हेड फ़ोन लगाकर कठिन शास्त्रीय संगीत को गुना जा सकता है| अगर आप ध्यान से सुनें तो आप वाकई इस समझ सकते हैं और इसके गुण को आत्मसात कर सकते हैं| मुझे शास्त्रीय संगीत सुनना पसंद हैं भले ही मैं इसकी गंभीर शास्त्रीय में गहरी गोताखोरी नहीं करता| जिन रागों या बंदिशों को पहले नहीं सुना या पुनः पुनः सुनने की इच्छा थी, उन्हें सुन रहा हूँ|

हाल में मैंने ऑडियो बुक का भी प्रयोग करना शुरू किया है| इस का लाभ मैं पहले भी देख चुका हूँ| हम सब जानते कि ज्ञान प्रारंभ में श्रुति परंपरा के चलते ही आगे पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ा है| बहुत की प्राचीन पुस्तकें जैसे वेद श्रुति के रूप में आगे बढ़े| बाद में भी गुरुओं, शिक्षक, मौलवी आदि मौखिक परंपरा से ही पढ़ाते आए हैं| धर्मग्रंथों के सामूहिक पाठ की लम्बी परंपरा रही है| हम सब अभी भी अपनी अपनी कक्षाओं में श्रुति का ही प्रयोग करते हैं| लिपि के घटते बढ़ते महत्त्व की चर्चाएँ होती रहेंगी, परन्तु ज्ञान का सुस्पष्ट मार्ग कर्णमार्ग ही है| लिपि उसके दीर्घकालिक संरक्षण के लिए शायद उचित हो| मैं तो पीडीऍफ़ पुस्तकों को पढ़ते समय भी उसके रीड आउट लाउड फ़ीचर का प्रयोग करता हूँ| इससे ध्यान भटकने की संभावना कम रहती है|

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.

Advertisement

कृपया, अपने बहुमूल्य विचार यहाँ अवश्य लिखें...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.