हैप्पी इंडिपेंडेंस दीपा करमाकर


दीपा करमाकर को नहीं मिला न गोल्ड,

दुःख तो बहुत हो रहा होगा आपको,

जिस देश में बहुत से घरों में बहन बेटियां ही नहीं होतीं

उस देश में दीपा गोल्ड नहीं ला पाई,

जिस देश में घर में अगर बहन बेटियां होतीं हैं

उन्हें ठीक से दाल और दूध नहीं मिलता,

मोटी हो जाएगी तो करीना सी कैसे दिखेगी

उस देश में दीपा गोल्ड नहीं ला पाई,

जिस देश में बहन बेटियों को दाल दूध मिलता है,

तो उसे सिर्फ घर के बदन कमरे में पढाई करनी होती है

उस देश में दीपा गोल्ड नहीं ला पाई,

चलिए घर की बहन बेटी से कहिये,

खेलेगी तो चहरे पर पर चोट का निशान आ जायेगा

उस देश में दीपा गोल्ड नहीं ला पाई,

चलिए छोड़िये अगले ओलम्पिक में किसी और उम्मीद करेंगे

तब तक हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!!

Advertisement