कचनार से कच्चे और कमसिन
नाजुक से कच्चे कोयले की
धीमे धीमे दहकती हुई
भुनी सुर्ख पंच्तात्त्विय अग्नि पर
होलिका सी डरी सहमी सिमटी
सिकुड़ी से बैठी हुई उस शर्मीली
सिल्बर[1] की सुन्दर सुडौल भगौनी
में नरक के कडुए काले कड़ाहों
में तपते हुए बसंत के भरमाये
घमंडी कडुए तेल[2] की मानिंद
खौलते हुए उस शुद्ध पंच्तात्त्विय
उपचारित निर्मल निर्लज्ज जल[3]
में जबरन जबरदस्त उबलते हुए
उस मासूम हल्के मुलायम निमिषवय
वायु के बुलबुले को देखा है कभी|
वो उबला हुआ बुलबुला
एक पल में हवा हुआ जाता है
और छोड़ जाता है अपने पीछे
हजारों मासूम कुलबुलाती सी
किल्लेदार ख्वाहिशे के
निमिषवय बुलबुले और
उन निमिषवय बुलबुलों की
हजारो कुबुलाती ख्वाहिशें
उबलते बुलबुलों की मानिंद
जिनमें मैंने डालें हैं रंगत के
दाने आसाम के चायबागानों
चुनवाकर से मंगवाए हुए|
मैं उन उबलती हुई हजारों करोड़ों
मासूम कुलबुलाती सी किल्लेदार
ख्वाहिशों का ख़ुदा हूँ खराब जो
इक ख़ूबसूरत रात के बाद की
अलसाई सुरमई सुबह से पहले
ब्रह्ममुहूर्त में खौलते पानी में
उबलते ख्वाहिशमंद बुलबुलों पर
धीर वीर क्षीर समंदर के बनाये
निहायत नमकीन नमक के
सोंधे स्वाद को छिड़कता हूँ|
मैं खौलते पानी में उबलते हुए
उन निमिषवय बुलबुलों की
उस तड़पती हुई कराह पर
आह कर उठता हूँ अक्सर
और बुरक देता हूँ चुटकीभर
मीठी शिरीन शक्कर के
घनाकार वजनी दमदार दाने|
वो खौलते हुए बुलबुले
हिन्दुस्तान के आमजनता
की मानिंद चुप हो जाते हैं
मीठी शीरीन शक्कर के
धोखे में उन्हें अहसास नहीं होता
वो अब भी खौलते पानी में
गर्मागर्म उबाले जा रहे हैं|
और उनके उबलते हुए कंटीले
नाजुक घावों से रिसते हुए दर्द
पर करहाते हुए नीबू के रस की
दो चार अम्लीय बूंदे छोड़ देता हूँ|
वो मासूम सावन की बरसात की
हरियल यादों में सहम जाते हैं
वो जानते हैं अब कुछ न होगा
मगर मिनमिनाने लगते हैं
मिन्नतें मजाकिया मजेदार|
मैं मजाहिया मुस्कान के साथ
उतार लेता हूँ उस नामुराद
होलिका सी डरी सहमी सिमटी
सिकुड़ी से बैठी हुई उस शर्मीली
सिल्बर की सुन्दर सुडौल भगौनी
जो पलभर में तपती आग में
भुनकर सुरमई हुई जाती है|
खुर्जा से खरीद हुई उस
संगमरमरी चीनी मिट्टी के
रंगदार सजावटी सुन्दर शाही
चाय की प्याली में उड़ेली हुई
उस खौलती चाय को सुड़ककर
पीते हुए सोचता हूँ क्यों न
नामुराद भाई ऐश अलीगढ़ी
दिल्ली के पीर ख्वाजा की
दरगाह के बाहर चौराहे पर
नीली छतरी वाले गुम्बद के
छोटे चारबाग़ में बैठकर
मकबरा हुंमायूं को देखते हुए
खुद अपनी मल्लिका मोहब्बत
की उस रोहानी याद में एक
रोमानी सी गजल की जाए|
[1] हंडोलियम को देहात सिल्बर कहते हैं इसमें सिल्वर से धोखा न खाएं|
[2] सरसों का तेल
[3] आपका प्यारा आरओ वाटर
Like this:
पसंद करें लोड हो रहा है...