1।
क्या मैं अवैध हूँ?
नहीं, अवैध गरीबी होती हैं,
तुम तो बुलडोजर हो|
2।
सड़क पर खड़ी मेरी गाड़ी,
और बाद शाह जी का हाथी,
बातें करते हैं
फुटपाथ पर सोता बेघर
समाज पर अतिक्रमण है|
3।
सुजान चतुर नगर
सब चका चक चौबन्द
नहीं चाहिए टाट पैबंद
सिवा मुँह अंधेरे झाड़ू बुहारू
करने वालियाँ