शौकिया सलाह


हाल में पुराना जीवनवृत्त देखते हुए मुस्कराहट सी आ गई| शौक के आगे लिखा था – सलाह देना| यह शौक होता तो बहुत जन को है, पर किसी जीवनवृत्त पर लिखा पहली बार ही देखा था| बहुत कठिन शौक है| मैं भी शौक से सलाह देता हूँ, मगर धंधे से अलग हटकर – कोई कानूनी और वित्तीय सलाह कभी शौक से नहीं देता| जब कभी इस तरह की सलाह शौक से देता भी हूँ तो ऐसी सलाह का कान से सुनकर निकालना तो दूर, कोई कान में घुसने भी नहीं देता|

आप अगर सलाह देने का धंधा कर रहे हो तो शौकिया सलाह तो नहीं ही देंगे| जब शौक धंधा बन जाए तो मजा तो आता है, पर ऐसा शौक संभाल कर रखना होता है| एक मुफ्त सलाह आपका धंधा बिगाड़ सकती है|

शौकिया सलाह किसी निर्झर झरने की तरह आपके ऊपर झड़ती हैं| बड़ों, खासकर अपने को बड़ा मानने वालों की सलाह नीम की बौर सी झड़ती हैं और हरसिंगार के फूल सी स्वीकार की जाती हैं| कुछ सलाह तो विनम्रता से चांदी के थाल में सजा कर दीं जातीं है, सुदर्शन चक्र सा काम करतीं हैं|

सजा देना मेरा भी शौक है – किसका नहीं होता? शौकिया सलाह देने के लिए मेरे कुछ नियम हैं:

  • शौकिया सलाह देते समय अज्ञान की देवी का प्रथम आवाहन कर लेता हूँ|
  • जिस विषय पर कुछ भी ज्ञान हो उस विषय पर शौकिया सलाह नहीं देता|
  • शौकिया सलाह देते समय पूरा गंभीर रहता हूँ, भले ही खुद पर हँसी आ रही हो|
  • जिन विषयों पर मैं अनपढ़ हूँ जैसे मोक्ष, अन्तरिक्ष विज्ञान, पत्नी विज्ञान, सामाजिकता, नशामुक्ति, प्रेमिका उपार्जन, संतान की परवरिश, आदि तो मेरी शौकिया सलाह आला दर्जे की होतीं हैं|

मेरा अनुभव है कि जिन मित्रों – सहेलियों ने कभी सफल प्रेम न किया वो सफल प्रेम-गुरु, पारिवारिक तनाव वाले लोग परिवार-गुरु, असफ़ल अनियुक्त युवा व्यवहारिक आजीविका गुरु होते हैं| जब तक आधुनिक सूचना संचार न था तो सभी राजकलाविशारद, स्वास्थ्यविज्ञानप्रवीण आदि बोधिसत्व पनवाड़ी और तंबोली की दुकान पर चूना रगड़ते थे और समुचित सलाह शौकिया बांटते थे|

Advertisement

कृपया, अपने बहुमूल्य विचार यहाँ अवश्य लिखें...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.