आपका डाटा बेचता व्हाट्सएप्प


फेसबुक ने व्हाट्सएप्प को इतना मंहगा क्यों खरीदा जबकि व्हाट्सएप्प तो मुफ्त है कोई आय नहीं उसकी, इस बात का खुला जबाब अब सामने आने लगा है।

ऊपर जो स्क्रीन शॉट आप देख रहे हैं  तो उस से आपको प्यार से बरगलाया गया है कि अगर आप व्हाट्सएप्प की शर्तों से सहमत नहीं है तो आपको व्हाट्सएप्प कॉलिंग जैसी महान सुविधा नहीं मिलेगी। ज्यादातर लोग सहमति दे देंगे यह उनका विश्वास है।

मगर कुछ मेरे जैसे पागल सनकी लोग टर्म कंडीशन पढ़ लेते हैं।

यहाँ आपको दिखाई देता है खुला धोखा। जो बात पहले  नहीं बताई गई वो बात यहाँ बताई गयी है, इतनी खुलकर कि आप नजरअंदाज कर दें।

यहाँ पर शब्दजाल है, मकड़जाल वाला। आप कंफ्यूज है कि टिक हटाना है या लगाना है।

मेरी समझ के हिसाब से हटा कर एग्री का बटन दबाएं।

वैसे व्हाट्सएप्प के दावे के हिसाब से कुछ भी डाटा शेयर नहीं होगा। आपके मोबाइल को पढ़कर व्हाट्सएप्प आपका खरीददारी प्रोफाइल बनायेगा और केवल उसे ही फेसबुक को देगा।

फेस बुक उस प्रोफाइल से आपके वॉल पर विज्ञापन चलायेगा।

आपका डाटा बेचता व्हाट्सएप्प&rdquo पर एक विचार;

कृपया, अपने बहुमूल्य विचार यहाँ अवश्य लिखें...

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.